skip to Main Content

परिचय

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा तथा बिछीवाड़ा ब्लॉक के कुल 195 गांवों में 2017 से 2020 तक पेसा कानून के नियमों के तहत गांव स्वशासन के सशक्तिकरण की प्रक्रियाओं का संचालन किया गया। इस प्रक्रिया के तहत पॉपुलर एजुकेशन एंड एक्शन सेंटर (पीस) ने गांव सभा सदस्यों की गांव विकास नियोजन पर क्षमता संवर्धन का कार्य किया। इस दौरान पीस ट्रेनिंग टीम द्वारा विलेज प्लैनिंग फेसिलिटेटर टीम (वीपीएफटी) के सहयोग से प्रत्येक गाँव की विलेज प्रोफाइल तैयार की गई। विलेज प्रोफाइल तैयार करने के लिए जिन खास बिन्दुओं का ध्यान रखा गया- गाँव का इतिहास, गाँव का नाम कैसे पड़ा, आबादी, जातियां, उपजातियां, गाँव का पूरा रकबा, खेती की जमींन, जंगल, पहाड़, खेती की उपज, व्यवसाय, पशुओं की स्थिति, पशुओं के चारे की स्थिति, गाँव की भौगिलिक सीमा, उनके रहन-सहन, खान-पान और उनके रीति रिवाज, पिने के पानी और सिचाई की व्यवस्था, आवागमन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, शासकीय योजनाओं से वंचितों की स्थिति और नदी-नालों की स्थिति आदि।

हम यहाँ पर आपके साथ विलेज प्रोफाइल इस उम्मीद के साथ साझा कर रहे कि आपको अपने क्षेत्र में पेसा कानून के तहत गाँव विकास योजना बनाते समय यह विलेज प्रोफाइल आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

Back To Top