![सवालिया संस्कृति की यात्रा के तीन दशक और भविष्य](http://populareducation.in/wp-content/uploads/2025/02/Save-the-Date.png)
1994 में, कुछ समान विचारधारा वाले साथी एक साथ आए और पॉपुलर एजुकेशन एंड एक्शन सेंटर (PEACE) की स्थापना की। उस समय की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति आज की ही तरह नाज़ुक थी, लेकिन एक बेहतर दुनिया का सपना सामूहिक चेतना में जीवित था। जब हमने नयी दिल्ली के क़टवारिया सराय गाँव के एक छोटे से कार्यालय से अपना कार्य शुरू किया, तो वह स्थान सामाजिक कार्यकर्ताओं, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, पत्रकारों और अन्य जागरूक लोगों के लिए एक सक्रिय केंद्र में बदल गया। आप भी कभी न कभी किसी न किसी रूप में PEACE से जुड़े रहे होंगे।
इन तीन दशकों की सामूहिक यात्रा के दौरान, हमने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन जन समूहों और संगठनों के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता बनी रही। हमारे अनुभवात्मक शिक्षण, सहभागी प्रशिक्षण और सहयोग के तरीकों ने इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 21वीं सदी के पहले दशक तक PEACE जैसी संस्थाएँ गतिविधियों से सराबोर थीं, लेकिन जैसे-जैसे दूसरा दशक आया, चीज़ें बदलने लगीं। नियामक तंत्र, सिकुड़ती लोकतांत्रिक जगहें, राज्य का बढ़ता हस्तक्षेप और सामाजिक कार्यों पर बढ़ती पाबंदियों ने हमारी भूमिका और संसाधनों को सीमित करना शुरू कर दिया। यह वही समय था जब कई साथी नई संभावनाओं की तलाश में आगे बढ़ गए, कुछ साथ बने रहे, और कई लोग दूर रहकर भी जुड़े रहे।
बीते दशकों में हमने अपने व्यक्तिगत जीवन और संगठनात्मक जीवन में समान बदलावों का अनुभव किया है। सामाजिक क्षेत्र पर बढ़ते दबावों के बावजूद, हम आज भी सक्रिय हैं और अपने-अपने स्तर पर बदलाव की संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास कर रहे हैं। यही PEACE की स्थापना का मूल उद्देश्य था, और आज भी बना हुआ है।
अब, जब PEACE अपने 30 वर्ष पूरे कर रहा है, तो यह हमारे अतीत को संजोने, वर्तमान को पुनः आंकने और भविष्य को पुनः आकार देने का सबसे उपयुक्त समय है। इसी उद्देश्य से, हम आपको दिल्ली में 19-20 मार्च 2025 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में सादर आमंत्रित करते हैं। इस अवसर पर, हम अपने सभी मित्रों, भागीदारों, जमीनी नेताओं और सहयोगी संगठनों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो किसी भी रूप में हमारी यात्रा का हिस्सा रहे हैं। यह सम्मेलन हमें आत्ममंथन, विचार-विमर्श और हमारे सामूहिक भविष्य की योजना बनाने में मदद करेगा। साथ ही, यह नई आशाएँ भी जगाएगा।
PEACE के लिए इस आयोजन में आपकी उपस्थिति और सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। हम चाहेंगे कि आप समय निकालकर इस आयोजन का हिस्सा बनें। आप कुछ इस तरह से इसमें सहभागिता कर सकते हैं-
- अपने साधनों से इस आयोजन में शामिल होकर। (बोर्डिंग-लोज़िग और यात्रा व्यय स्वयं वहन कर)
- अपनी यात्रा का खर्च स्वयं उठाकर। (पीस द्वारा कार्यक्रम के दौरान आपके बोर्डिंग-लोज़िग की व्यवस्था करने की कोशिश की जायेगी)
- व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग (1,000 से 10,000 रूपए) कर।
- और PEACE के साथ अपने अनुभवों को लिखकर हमारे साथ साझा कर।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमें आपके सहयोग की भी आवश्यकता है। अनुमानित 150-200 प्रतिभागियों की उपस्थिति को देखते हुए, हम यात्रा, ठहरने और भोजन का खर्च वहन करने हेतु धनराशि एकत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। आपके द्वारा की गयी सहायता इस आयोजन को सफल बनाने में मदद करेगी। बैंक विवरण, सहयोग हस्तांतरण विकल्प या अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करने के लिए- peaceactdelh@gmail.com पर लिखे या 011-41881374, +91-9999046291 पर फोन करें।
आप हमारे सफर का हिस्सा रहे हैं, और हम आपके साथ पुन: सफर का हिस्सा होना चाहते हैं। जब लोग मिलते हैं, तो वे नई उम्मीदें पैदा करते हैं। हमें आपके पुनर्मिलन का बेसब्री से इंतजार है।
सादर, टीम
PEACE