skip to Main Content

योगी के गढ़ में गूंजी बुद्धालैंड की मांग

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 27 जिलों को अलग कर भारत मे 31 वें राज्य बुद्धालैंड की स्थापना की मांग को लेकर पूर्वांचल सेना ने एक जनवरी को नार्मल ग्राउंड से आंबेडकर चौक होते हुए नगर निगम परिसर तक पदयात्रा निकाली।

नार्मल ग्राउंड से निकलकर यह पदयात्रा बेतियाहाता, शास्त्री चौक, अम्बेडकर चौक पहुची जहाँ भीमा कोरेगांव के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. यहाँ से पदयात्रा आंबेडकर चौक, गणेश चौक कलेक्ट्रेट चौक से होते हुए नगर निगम में रुकी. यहाँ प्रधानमंत्री को संबोधित बुद्धालैंड प्रदेश का मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया.

इस अवसर पर पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि २२ करोड़ की आबादी वाले इस प्रदेश में छोटे राज्यों के निर्माण के बिना विकास धरातल पर नहीं उतर सकता, बल्कि मुख्यालयों से दूरी और संसाधनों के केन्द्रीकरण के कारण यह क्षेत्र स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार की मूलभूत सुविधाओ से बुत दूर हो गया है.  पूर्वांचल सेना ने बुद्धालैंड अलग राज्य के लिए आरपार का आन्दोलन छेड़ने का मन बनाया है जिसके तहत पिछले वर्ष 1 जनवरी 2018 को बुद्धालैंड के लिए प्रदर्शन से शुरुआत किया गया था. आज उस आगाज के 1 वर्ष पूरा होने के बाद 27 जिलो के प्रतिनिधियों के साथ पदयात्रा के माध्यम से केंद्र प्रदेश सरकारों से यथाशीघ्र उत्तर प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

पदयात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वाल्मीकि, प्रवक्ता सोनू सिद्दार्थ, अमित सिंघानिया ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर भंगी करम दास (प्रभारी वाराणसी मंडल), अमित सिंह गौतम (देवरिया), केशव भारती (कुशीनगर), चंद्रेश सिंह (आजमगढ़), अविनाश भारती (महाराजंज), गोविन्द मौर्या (संत कबीर नगर) सार के तिलक (इलाहाबाद), हरिलाल सिंह (गाजीपुर), शाह आलम (फ़ैजाबाद), ब्रिजेश राज यादव (बलरामपुर) रिषभ राव उर्फ़ कमलेश (मऊ), राजकुमारी बौद्ध (सिद्धार्थ नगर), विनोद कुमार (संत रविदास नगर), रविन्द्र कुमार, राजकुमार  प्रदीप बौद्ध, सोनू भारती, संध्या निषाद, संजय यादव, हितेश सिंह सैथवॉर, डा. दुर्गा प्रसाद यादव, अखंड मित्रा, प्रियंका कुमारी, राम सिंह, तारिक आलम, अयोद्ध्या प्रदास, एडवोकेट दिनेश निषाद, प्रिंस कुमार, चन्दन गुप्ता, राकेश सिंह, रजा सिंह, विश्वविजय कपूर, रणविजय कपूर, सुनील चौहान, पार्षद अशोक यादव,प्रणय श्रीवास्तव, विपिन आदि उपस्थित थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back To Top