भुवनेश्वर, 14.10.18: रायगढ़ पुलिस द्वारा नियमगिरि सुरक्षा समिति (एनएसएस) के एक्टिविस्ट दाढ़ी काद्रका को गैरकानूनी रूप से हिरासत में लेकर पूछताछ करने और प्रताड़ित किए जाने पर विभिन्न लोकतांत्रिक आधिकार समूहों ने मिल कर निंदा की है. उन्होंने कालाहांडी जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा लिंगराज आज़ाद को धमकियाँ दिए जाने की भी निंदा की है. पुलिस अधीक्षक, लिंगराज आज़ाद को उस इलाके कोई भी मीटिंग या विरोध प्रदर्शन करने पर रोक लगा रही है और पुलिस के क्रूर दमन के खिलाफ 23 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर होने वाली प्रस्तावित रैली को भी स्थगित करने का दबाव डाल रही है. अधिकार समूहों ने इन घटनाओं को जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर चोट बताया है साथ ही साथ इसे वेदान्ता जैसे कार्पोरेट के हितों को साधने के लिए प्रतिरोध की आवाजों को दबाने के लिए राज्य द्वारा प्रायोजित दमन बताया है.
ध्यान देने वाली बात है कि 6 अक्टूबर को पुलिस ने नियमगिरी सुरक्षा समिति के एक्टिविस्ट दाढ़ी काद्रका को बिना किसी वारंट के उनके गाँव से उठाया और चार दिनों तक बुरी तरह प्रताड़ित करने के बाद 10 अक्टूबर को नज़दीक के पुलिस स्टेशन में इस हालत में छोड़ देती है कि वह चल पाने में भी असमर्थ थे. दूसरी तरफ एनएसएस के ही सलाहकार लिंगराज आज़ाद को कालाहांडी जिले के पुलिस अधीक्षक ने कोई भी मीटिंग और प्रशासन के खिलाफ कोई भी विरोध प्रदर्शन आयोजित ना करने के लिए धमकियाँ भी दी हैं. यहाँ तक कि उसने लिंगराज आज़ाद पर 23 अक्टूबर को रायगढ़ जिला मुख्यालय पर होने वाली प्रस्तावित रैली को भी स्थगित करने का दबाव डाला है. यह रैली स्थानीय आदिवासी लोगों को बिना किसी वारंट के गिरफ्तार करने और पुलित की क्रूरता के खिलाफ एनएसएस द्वारा की जानी है.
विभिन्न संगठनों के लोगों ने मिल कर प्रेस रिलीज जारी की है और इन घटनाओं की निंदा की है.